महराजगंज--सोनौली कोतवाली क्षेत्र रामजानकी मन्दिर कस्बे के मुख्य मार्ग पर सफाई कर रही
सफाई कर्मी रिना पत्नी मोहन निवासी वार्ड नम्बर 11 को आज दिनांक 9/11/2018 को करीब सुबह 7 बजे एक मनबढ चालक अहतर अली पुत्र असगर अली ने मार पिट कर घायल किया आक्रोशित सफाई कर्मियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर प्रभारी चौकी इन्चार्ज को तहरीर दे कर गिरफ्तारी की मांग की।
प्राप्त खबरों के अनुसार आज दिनांक 9/11/18 शुक्रवार को करीब सुबह 7 बजे नगर पंचायत सोनौली रामजानकी मन्दिर के करीब रिना पत्नी मोहन सफाई कर्मियों के साथ सफाई कर रही थी कि मनबढ वाहन चालक अहतर पुत्र असगर अली सवारी भरने के चक्कर मे अपने वाहन को सफाई के लिये इधर उधर नही कर रहा था गाडी हटाने के लिये सफाई कर्मि के कहने पर उसने अपने दो साथियों सहित भिड गया और महिला सफाई कर्मि रिना को जाति सुचक शब्दों के साथ गाली देते हुए मार पिट कर घायल कर दिया।
सफाई कर्मी रिना पत्नी मोहन निवासी वार्ड नम्बर 11 को आज दिनांक 9/11/2018 को करीब सुबह 7 बजे एक मनबढ चालक अहतर अली पुत्र असगर अली ने मार पिट कर घायल किया आक्रोशित सफाई कर्मियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर प्रभारी चौकी इन्चार्ज को तहरीर दे कर गिरफ्तारी की मांग की।
प्राप्त खबरों के अनुसार आज दिनांक 9/11/18 शुक्रवार को करीब सुबह 7 बजे नगर पंचायत सोनौली रामजानकी मन्दिर के करीब रिना पत्नी मोहन सफाई कर्मियों के साथ सफाई कर रही थी कि मनबढ वाहन चालक अहतर पुत्र असगर अली सवारी भरने के चक्कर मे अपने वाहन को सफाई के लिये इधर उधर नही कर रहा था गाडी हटाने के लिये सफाई कर्मि के कहने पर उसने अपने दो साथियों सहित भिड गया और महिला सफाई कर्मि रिना को जाति सुचक शब्दों के साथ गाली देते हुए मार पिट कर घायल कर दिया।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours