किशनी ब्रेकिंग
शनिबार को नगर में निकली भगबान भोलेनाथ की बारात को देखने के लिए लोगों की भींड उमड़ी बारात में ऊंट और घोड़ों के अलावा रथों पर विराजमान भगवान के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे
किशनी रामलीला क्लब के संयोजन में रबिबार से नगर में रामलीला का आयोजन होना है शनिबार को नगर के रामलीला मैदान से बिशाल शिव बारात दो दर्जन रथों पर निकली बारात में सबसे आगे भगबान शिव का रथ चल रहा था बाद में राम -सीता, रावण , नारद , श्रवण कुमार , परशुराम और हनुमान की क्षांकियों के साथ ऊंट और घोड़े चल रहे थे बारात में एटा से आये काली अखाडा के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए
एसडीएम अशोक प्रताप सिंह ने भगबान शिव की आरती उतारी बारात नगर के सदर बाजार , गडी, हबेली, रामनगर तिराहा , बाइपास, रोडबेज बसस्टैंड , कृष्णा नगर होते हुए बापस रामलीला ग्राउंड में आकर सम्पन्न हुई सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवेश यादव , राजू गुप्ता , संकी यादव , डैनी यादव, मिंन्टू चौहान , बीटू यादब, प्रशांत शर्मा , इशेंन्र्द चौहान , चन्र्दकेश यादव , बीरू गुप्ता, राहुल गुप्ता, रवि पाल , रानू सिंह आदि मौजूद रहे
रघुराज शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 8 न्यूज़ मैनपुरी
शनिबार को नगर में निकली भगबान भोलेनाथ की बारात को देखने के लिए लोगों की भींड उमड़ी बारात में ऊंट और घोड़ों के अलावा रथों पर विराजमान भगवान के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे
किशनी रामलीला क्लब के संयोजन में रबिबार से नगर में रामलीला का आयोजन होना है शनिबार को नगर के रामलीला मैदान से बिशाल शिव बारात दो दर्जन रथों पर निकली बारात में सबसे आगे भगबान शिव का रथ चल रहा था बाद में राम -सीता, रावण , नारद , श्रवण कुमार , परशुराम और हनुमान की क्षांकियों के साथ ऊंट और घोड़े चल रहे थे बारात में एटा से आये काली अखाडा के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए
एसडीएम अशोक प्रताप सिंह ने भगबान शिव की आरती उतारी बारात नगर के सदर बाजार , गडी, हबेली, रामनगर तिराहा , बाइपास, रोडबेज बसस्टैंड , कृष्णा नगर होते हुए बापस रामलीला ग्राउंड में आकर सम्पन्न हुई सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवेश यादव , राजू गुप्ता , संकी यादव , डैनी यादव, मिंन्टू चौहान , बीटू यादब, प्रशांत शर्मा , इशेंन्र्द चौहान , चन्र्दकेश यादव , बीरू गुप्ता, राहुल गुप्ता, रवि पाल , रानू सिंह आदि मौजूद रहे
रघुराज शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 8 न्यूज़ मैनपुरी



Post A Comment:
0 comments so far,add yours