ब्यूरोचीफ सुनील कुमार शाक्य की रिपोर्ट

आज विशाल माँ भगवती जागरण  का आयोजन
जय माता दी सेवा समिति के द्बारा किया जायेगा समिति के प्रबंधक आनंद किशोर गुप्ता ने बताया की जागरण पार्टी सँजय काला गुरुप आगरा की है जिसमे टी सी रीज कालाकार सँजय काला , बैजू सनम अलीगढ़ , नितिन शर्मा , राजू जयपुरिया के द्बारा बारी बारी से भजन सुनाये जायेगे साथ ही सुंदर सुँदर झाँकियों को भी दिखाया जायेगा समिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता  ने सभी लोगो से  आने का आग्रह किया है

धीरेन्द्र सिंह शाक्य रिपोर्टर
क्राइम 18न्यूज़ इटावा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours