ईओ ने किया निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण

*Crime18News || Reporter ~ अर्पित सचान जहानाबाद*


जहानाबाद/फतेहपुर
*अधिशाषी अधिकारी अनीता शुक्ला ने नगर पंचायत जहानाबाद के अंतर्गत बन रहे सामुदायिक  शौचालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया।*
 *स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहानाबाद नगर में 6 जगहों पर  सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सोमवार को अधिशाषी अधिकारी अनीता शुक्ला ने मोहल्ला चुनपुज दलित बस्ती में बन रहे शौचालय का औचक निरीक्षण किया।निर्माण में प्रयोग हो रही ईंटों मौरंग सरिया आदि का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कार्यदायी संस्था को मानक व गुणवक्ता के साथ निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।इस दौरान जे.ई.सुरेश कुमार सभासद  महेश  चौरसिया पूर्व सभासद सुरेश चन्द्र अरविन्द्र निषाद आदि रहे।*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours