।
         14 से 18 दिसंबर तक महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में 36 वां गीता जयंती  महोत्सव का आयोजन किया गया, जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व वर्षों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले पूर्व सांसद रामनाथ दुबे व मुन्नूलाल अवस्थी को समिति ने श्रीफ़ल, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे उर्फ लालू, अनिल गुप्ता, प्रयागदत्त अवस्थी, मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी अनुराग शुक्ला दिनेश दीक्षित उमेश दया वर रामकिशोर शुक्ला मौजूद रहे। सांसद राम नाथ दुबे ने कहा कि मुझे खुशी है कि 36 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया गीता महोत्सव कार्यक्रम आज भी चल रहा है और पूरा विश्वास है कि युवा पीढ़ी इस कार्यक्रम को बहुत आगे तक ले जायेगी।

रिपोर्ट: *ब्रजेश अवस्थी          *संजय*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours