*
- *करीब एक माह पहले मां के साथ ननिहाल आए थे बच्चे*
- *समझौते के चल रहे प्रयास, परिजनों ने नहीं दी अब तक तहरीर*
*संवाद सूत्र, चपुन्ना* : मां के साथ ननिहाल आई बालिका की तबीयत बिगड़ी । झोलाछाप के इंजेक्शन से उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने हंगामा किया । समझौते के प्रयास के चलते परिजनों ने कार्रवाई को अब तक तहरीर नहीं दी।
चौकी खडिनी के ग्राम.राजपुर निवासी ओमकार कठेरिया ने पुत्री साक्षी की शादी जिला मैनपुरी थाना बेबर के ग्राम की नगला पेठ निवासी दिनेश के साथ की थी । एक माह पहले साक्षी अपनी बेटी सुनाश्री व पुत्र रोहन के साथ मायके आयी थी। मंगलवार रात बेटी सुनाश्री की तबियत अचानक बिगड गई। परिजन गॉव मे ही दुकान किए झोला छाप भैयालाल के पास ले गए । झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से बालिका की मौत हो गई। परिजनों मे चीख पुकार मच गई। बालिका के परिजनों ने यूपी 100 को सूचना दे दी।चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही गॉव के प्रधान मृत बालिका के परिजनो व झोलाछाप के बीच समझौते कराने के प्रयास में लगे थे। खडनी चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है लेकिन कोई लिखित प्रार्थना पत्र परिजनों ने अभी नहीं दिया है।
- *करीब एक माह पहले मां के साथ ननिहाल आए थे बच्चे*
- *समझौते के चल रहे प्रयास, परिजनों ने नहीं दी अब तक तहरीर*
*संवाद सूत्र, चपुन्ना* : मां के साथ ननिहाल आई बालिका की तबीयत बिगड़ी । झोलाछाप के इंजेक्शन से उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने हंगामा किया । समझौते के प्रयास के चलते परिजनों ने कार्रवाई को अब तक तहरीर नहीं दी।
चौकी खडिनी के ग्राम.राजपुर निवासी ओमकार कठेरिया ने पुत्री साक्षी की शादी जिला मैनपुरी थाना बेबर के ग्राम की नगला पेठ निवासी दिनेश के साथ की थी । एक माह पहले साक्षी अपनी बेटी सुनाश्री व पुत्र रोहन के साथ मायके आयी थी। मंगलवार रात बेटी सुनाश्री की तबियत अचानक बिगड गई। परिजन गॉव मे ही दुकान किए झोला छाप भैयालाल के पास ले गए । झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से बालिका की मौत हो गई। परिजनों मे चीख पुकार मच गई। बालिका के परिजनों ने यूपी 100 को सूचना दे दी।चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही गॉव के प्रधान मृत बालिका के परिजनो व झोलाछाप के बीच समझौते कराने के प्रयास में लगे थे। खडनी चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है लेकिन कोई लिखित प्रार्थना पत्र परिजनों ने अभी नहीं दिया है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours