आज दिनाँक 25/12/2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा जितेंद्र पुत्र निगराज सिंह,निवासी-ग्राम मुडियन नगला,थाना-सौरिख व रामभारत पुत्र नटुरेलाल,निवासी-ग्राम ककरहिया,थाना-सौरिख के कब्जे से *अवैध शराब बनाने की भट्टी,2500 लीटर लहन,20 लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरणों* को बरामद किया गया है।
- यदि समय रहते उक्त बरामदगी न कि जाती तो अभियुक्तगणों द्वारा उक्त कच्चे माल से हजारों लीटर अवैध शराब तैयार की जा सकती थी।
- लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है एवं अभियुक्तगणों के विरुद्ध *मु.अ.सं.:- 658/18,अंतर्गत धारा- 60(2),आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी में थाना सौरिख क्षेत्र के डिजिटल वालंटियर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा*।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours