कन्नौज:- जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के डॉक्टर की लापरवाही से दलित प्रसूता की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
डॉक्टर और नर्स के खिलाफ की रिपोर्ट
जलालाबाद निवासी राजकुमार ने अपनी पत्नी लच्छमी को प्रसव के लिए भर्ती कराया जहाँ लक्ष्मी ने एक बेटी को जन्म दिया इसके वाद रक्त स्राव होने लगा अस्पताल कंपाउंड में रह रहे डॉक्टर महेंद्र भान के पास लोग वार बार दौड़ते रहे किंतु डॉक्टर ने उठ कर देखने की भी जहमत नहीं उठाई नतीजा यह निकला कि लक्ष्मी जिंदगी की जंग हार गई परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया मौके पर पुलिस ने जा कर लिखित तहरीर ले कर शव को पी यम के लिए भेजवाया डॉक्टर महेंद्र भान तथा नर्स शान्ती के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है तथा डॉक्टरों के पैनल से पी यम करवाने की बात रखी गई है यदि रात मे डॉक्टर इलाज करते तो शायद लक्ष्मी की जान बच जाती
ब्यूरो रिपोर्ट
डॉक्टर और नर्स के खिलाफ की रिपोर्ट
जलालाबाद निवासी राजकुमार ने अपनी पत्नी लच्छमी को प्रसव के लिए भर्ती कराया जहाँ लक्ष्मी ने एक बेटी को जन्म दिया इसके वाद रक्त स्राव होने लगा अस्पताल कंपाउंड में रह रहे डॉक्टर महेंद्र भान के पास लोग वार बार दौड़ते रहे किंतु डॉक्टर ने उठ कर देखने की भी जहमत नहीं उठाई नतीजा यह निकला कि लक्ष्मी जिंदगी की जंग हार गई परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया मौके पर पुलिस ने जा कर लिखित तहरीर ले कर शव को पी यम के लिए भेजवाया डॉक्टर महेंद्र भान तथा नर्स शान्ती के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है तथा डॉक्टरों के पैनल से पी यम करवाने की बात रखी गई है यदि रात मे डॉक्टर इलाज करते तो शायद लक्ष्मी की जान बच जाती



Post A Comment:
0 comments so far,add yours