परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुई गुमशुदगी
फोटो-01 लापता इंजीनियर रवि प्रकाश मिश्र
सुलतानपुर। दिल्ली में नौकरी करने जा रहा इंजीनियर रास्ते से लापता हो गया । उसकी खबर न मिलने से परिजन परेशान हो उठे । बेटे के लापता होने की सूचना स्थानीय थाने पर देकर बेटे की तलाश कराये जाने की मांग की । जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के नानेमऊ गांव का रहने वाला रवि प्रकाश मिश्र पुत्र बृजकिशोर मिश्र इंजीनियर है जो दिल्ली में इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी कर रहा था और कई कम्पनियों से उसे ज्वाइन करने के लिए आफर मिल रहे थे। इस बीच इंजीनियर रवि प्रकाश छुट्टी लेकर अपने घर नानेमऊ आया हुआ था जहां से वह दिनांक 27नवम्बर को दिल्ली जाने के लिए घर से निकला । सुलतानपुर जंक्शन से उसने सद्भावना एक्सप्रेस पकड़ी । रास्ते में मोबाइल से उसकी परिजनों से बातचीत होती रही । इंजीनियर रवि प्रकाश मिश्र ने हापुड़ पहुंचने पर अपने परिजनों से बात की और बताया कि अभी ट्रेन हापुड़ पहुंची है । उसके बाद से परिवारवालों का रवि से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी हो पा रही है। इंजीनियर रवि की जानकारी न मिलने से उसके परिजन काफी परेशान हैं। थक हार कर रवि की मां ब्रम्हावती देवी पत्नी वृजकिशोर मिश्र ने थाना मोतिगरपुर में लिखित सूचना देकर मदद की गुहार लगायी है । पुलिस ने भी मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। अभी बीते दिनों जम्मू में तैनात जिले का एक फौजी जो दिल्ली के रास्ते ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला । दिल्ली पहुंचने तक उसका परिजनों से सम्पर्क बना रहा । उसके बाद परिजनों से सम्पर्क टूट गया । उधर उसके कमाण्ड से घर पर उसके न पहुंचने की सूचना से परिवार परेशान हो गया । फौजी का भाई उसकी तलाश करते दिल्ली तक गया। लेकिन उसका भाई कानपुर में विक्षिप्त हालत में मिला था। एक पखवारे के भीतर दिल्ली की तरफ जाने वाला इंजीनियर रवि मिश्र दूसरा व्यक्ति है जो लापता हुआ है ।
फोटो-01 लापता इंजीनियर रवि प्रकाश मिश्र
सुलतानपुर। दिल्ली में नौकरी करने जा रहा इंजीनियर रास्ते से लापता हो गया । उसकी खबर न मिलने से परिजन परेशान हो उठे । बेटे के लापता होने की सूचना स्थानीय थाने पर देकर बेटे की तलाश कराये जाने की मांग की । जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के नानेमऊ गांव का रहने वाला रवि प्रकाश मिश्र पुत्र बृजकिशोर मिश्र इंजीनियर है जो दिल्ली में इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी कर रहा था और कई कम्पनियों से उसे ज्वाइन करने के लिए आफर मिल रहे थे। इस बीच इंजीनियर रवि प्रकाश छुट्टी लेकर अपने घर नानेमऊ आया हुआ था जहां से वह दिनांक 27नवम्बर को दिल्ली जाने के लिए घर से निकला । सुलतानपुर जंक्शन से उसने सद्भावना एक्सप्रेस पकड़ी । रास्ते में मोबाइल से उसकी परिजनों से बातचीत होती रही । इंजीनियर रवि प्रकाश मिश्र ने हापुड़ पहुंचने पर अपने परिजनों से बात की और बताया कि अभी ट्रेन हापुड़ पहुंची है । उसके बाद से परिवारवालों का रवि से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी हो पा रही है। इंजीनियर रवि की जानकारी न मिलने से उसके परिजन काफी परेशान हैं। थक हार कर रवि की मां ब्रम्हावती देवी पत्नी वृजकिशोर मिश्र ने थाना मोतिगरपुर में लिखित सूचना देकर मदद की गुहार लगायी है । पुलिस ने भी मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। अभी बीते दिनों जम्मू में तैनात जिले का एक फौजी जो दिल्ली के रास्ते ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला । दिल्ली पहुंचने तक उसका परिजनों से सम्पर्क बना रहा । उसके बाद परिजनों से सम्पर्क टूट गया । उधर उसके कमाण्ड से घर पर उसके न पहुंचने की सूचना से परिवार परेशान हो गया । फौजी का भाई उसकी तलाश करते दिल्ली तक गया। लेकिन उसका भाई कानपुर में विक्षिप्त हालत में मिला था। एक पखवारे के भीतर दिल्ली की तरफ जाने वाला इंजीनियर रवि मिश्र दूसरा व्यक्ति है जो लापता हुआ है ।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours