बाँदा तिंदवारी
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट।
बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते समय पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने मारी थी टक्कर। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
घटना थाना क्षेत्र के माटा गांव निवासी राजेश शुक्ला उम्र 24 पुत्र कुबेर शुक्ला 12 नवम्बर को शिवदर्शन डिग्री कॉलेज बस स्टैंड के पास से तिंदवारी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारते हुए भाग निकला। परिजन पीएचसी, जिलाअस्पताल व कानपुर ले जाकर इलाज कराया। पिता कुबेर शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने 279, 337 व 338 पर मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट: ब्रजेश अवस्थी (संजय)
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट।
बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते समय पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने मारी थी टक्कर। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
घटना थाना क्षेत्र के माटा गांव निवासी राजेश शुक्ला उम्र 24 पुत्र कुबेर शुक्ला 12 नवम्बर को शिवदर्शन डिग्री कॉलेज बस स्टैंड के पास से तिंदवारी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारते हुए भाग निकला। परिजन पीएचसी, जिलाअस्पताल व कानपुर ले जाकर इलाज कराया। पिता कुबेर शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने 279, 337 व 338 पर मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट: ब्रजेश अवस्थी (संजय)



Post A Comment:
0 comments so far,add yours