बाँदा जिले के तिंदवारी से खबर

कस्बे व क्षेत्र के दिव्यांगों ने विश्व दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। सब्जी मंडी में  एक सभा आयोजित की। इसके बाद सभी दिव्यांग सरकार विरोधी नारे लगाते हुए खण्ड विकास कार्यालय पहुंच कर  सहायक विकास अधिकारी रामकुमार वर्मा को दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक  ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में महँगाई के मद्देनजर दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन 500 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने , आवास , शौचालय, ऋण सीमा दस हजार से एक लाख करने , आरक्षण 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने , सस्ते राशन की दुकानों का राशन कार्ड जारी करने, सार्वजनिक स्थानों पर दिव्यांगों को दुकानें आवंटित करने, बिजली व पानी का निःशुल्क कनेक्शन देने एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में दिव्यांग की सीट उनके आने पर परिचालकों द्वारा खाली कराई जाए आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
  इस दौरान दिव्यांग  मण्डल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, जिलाउपाध्यक्ष रीतेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष संजय लखेरा, ललिता, राधा देवी , शिवदुलारी , राजेश,  रामआसरे,  कामता प्रसाद, रामाकांत  ,श्रवण कुमार,  मुलायम सिंह , सुशील कुमार,  अनिल यादव , गुड़िया,  सुनीता सहित लगभग आधा सैकड़ा दिव्यांग शामिल हुये। उधर  सब्जी मंडी में दिव्यांगों की सभा में पहुँच कर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी ने दिव्यांगों को हर सम्भव मदद करने व सरकार द्वारा चलाई जा रही दिव्यांग जनों की योजनाओं का लाभ देने का भरोसा दिया।

रिपोर्ट
 ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours