महराजगंज--सोनौली नगर पंचायत मे आज कमल ज्योति पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारती जनता पार्टी के अनन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्राप्त सुत्रों के अनुसार आज सोनौली नगर पंचायत मे कमल ज्योति पद यात्रा करते हुए कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार निषाद एवं मंण्डल अध्यक्ष नन्हे सिंह पिछड़ा मोर्चा विस्तारक संघर्ष प्रिय गौतम, सागर विश्वकर्मा, हरी नारायण लोधी, महेन्द्र जैसवालआदि अनन्य कार्य कर्ता गण मौजूद रहे।
महराजगंज कैमरा रिपोर्टर अविनाश पाण्डेय
प्राप्त सुत्रों के अनुसार आज सोनौली नगर पंचायत मे कमल ज्योति पद यात्रा करते हुए कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार निषाद एवं मंण्डल अध्यक्ष नन्हे सिंह पिछड़ा मोर्चा विस्तारक संघर्ष प्रिय गौतम, सागर विश्वकर्मा, हरी नारायण लोधी, महेन्द्र जैसवालआदि अनन्य कार्य कर्ता गण मौजूद रहे।
महराजगंज कैमरा रिपोर्टर अविनाश पाण्डेय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours