लापता इंजीनियर गाजियाबाद में स्टेशन के पास मृत मिला ।


मोतिगरपुर सुल्तानपुर ट्रेन से दिल्ली रवाना होने के बाद संदिग्ध हालात में लापता इंजीनियर गाजियाबाद के मेहरौली स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे मृत मिला उसकी तलाश में निकलें परिवारीजनो ने जीआरपी थाने में चस्पा फोटो और कपड़े व जूता से इंजीनियर की पहचान की है परिवारीजनो ने हत्या की आंशका जताई है क्षेत्र के नानेम ऊ गांव के रहने वाले रबिपरकाश मिश्र उम्र 26 वर्ष पुत्र बृज किशोर दिल्ली में नौकरी करते थे रबि प्रकाश पिछले दिनों छुट्टी लेकर घर पर आए थे  परिवारी जनों के अनुसार रबि प्रकाश छः माह से गुड़गांव में एक बड़ी कम्पनी में इंजीनियर थे 27 नवंबर को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से सद्भावना एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए रबि की रास्ते में परिवार वालों का सम्पर्क टूट गया उसके बाद कुछ पता नहीं चल पाया रबि प्रकाश की मां ब्रम्हा वती देबी ने एक दिसंबर को मोतिगरपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी रबि प्रकाश के मौसा अरूण उपाध्याय व रिसतेदार राजेश पता लगाते हुए तीन दिसंबर को मेहरौली स्टेशन के पास पहुंचे वहां रेलवे पुलिस से पता चला कि 28 नवंबर को 11 बजे दिन में पटरी के किनारे एक युवक का शव मिला था युवक के पास कोई पहचान पत्र न होने के कारण पोस्ट मार्टम के बाद अन्तिम संस्कार कर दिया गया रिस्तेदारो ने रबि प्रकाश की पहचान कपड़े और जूतों से की थानाध्यक्ष मोतिगर पुर शिवबालक ने बताया कि थाने में गुमशुदगी दर्ज है अभी कोई जानकारी नहीं हो पाईं है परिवार वालों का कहना है कि रबि प्रकाश के पास लैपटॉप । मोबाइल। बैग। सूटकेस व पैसे थे एक भी सामान नहीं मिला है । रमाशंकर सिंह ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours