तिंदवारी
नलकूप ऑपरेटर की ड्यूटी से घर वापस लौटते समय हार्ड अटैक से मौत।
थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव निवासी जगराम यादव 58 पुत्र हनुमान यादव लोहारी गांव में नलकूप ऑपरेटर था। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की शाम ड्यूटी से साइकिल द्वारा घर वापस आया व परिजनों से सीने में दर्द की बात कही। ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह ने अपने वाहन से पीएचसी पहुँचाया जहां डॉ देव ने मृत घोषित कर दिया। डॉ देव ने मौत का कारण हृदय गति का रुक जाना बताया। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।
रिपोर्ट :- ब्रजेश अवस्थी संजय
नलकूप ऑपरेटर की ड्यूटी से घर वापस लौटते समय हार्ड अटैक से मौत।
थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव निवासी जगराम यादव 58 पुत्र हनुमान यादव लोहारी गांव में नलकूप ऑपरेटर था। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की शाम ड्यूटी से साइकिल द्वारा घर वापस आया व परिजनों से सीने में दर्द की बात कही। ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह ने अपने वाहन से पीएचसी पहुँचाया जहां डॉ देव ने मृत घोषित कर दिया। डॉ देव ने मौत का कारण हृदय गति का रुक जाना बताया। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।
रिपोर्ट :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours