उन्नाव ब्यूरो मोहित मिश्रा रिपोर्ट

उन्नाव डिपो की लोहिया बस मौरावां से उन्नाव आ रही थी. इसी दौरान मंगत खेड़ा पड़री मोड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में बस के निचले हिस्से में आग लग गई. परिवहन विभाग की बस में लगी आग से बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई*

उन्नाव में चलती हुई रोडवेज बस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

उन्नाव से बड़ी खबर है. यहां चलती बस में आग लगने से हड़कम्प मच गया. ड्राइवर ने जैसे-तैसे अचानक बस रोकी और आनन-फानन में सवरियों को बस से उतारा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.बता दें उन्नाव डिपो की लोहिया बस मौरावां से उन्नाव आ रही थी. इसी दौरान मंगत खेड़ा पड़री मोड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में बस के निचले हिस्से में आग लग गई. परिवहन विभाग की बस में लगी आग से बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बस चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तुरंत बस को रोका और जैसे-तैसे सवारियों को नीचे उतारा. इसके बाद बस में बैठे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने पहले आग को मिट्टी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब भी आग नहीं बुझी. इसके बाद पास में मौजूद कार वाशिंग सेंटर की मदद से बस के निचले में पानी डाला गया, जिसके बाद आग में काबू पाया जा सका. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours