फतेहपुर चौरासी (उन्नाव) उन्नाव ब्यूरो मोहित मिश्रा रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में बन्द पड़े घर निशाना बनाते हुये, चोरों ने घर में रखा हुआ जेवर,कपड़े एवं तमाम गृहस्थी का चोर चुरा ले गये, पीड़ित को जब सूचना मिली तो वह आज थाने पहुँच पूलिस को लाखों रुपये के चोरी की सूचना दी।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गाँव बद्रीपुरवा मजरा खानपुर कुरौली निवासी हरीशंकर पुत्र दाबू परिवार सहित दिल्ली में रोहिणी सेक्टर सोलह में रहते हैं। हरीशंकर ने आज पुलिस को सूचना दी कि 4 दिसम्बर को गाँव के पड़ोसी रमाई ने सूचना दी कि उसके घर के ताले टूटे पड़े हुए हैं, पड़ोसियों से उसने दिल्ली से ही घर की स्थित देख बताने को कहा,पड़ोसियों से घर का सारे कमरों का ताला टूटे हुए की खबर पाकर वह घर पहुँच कर आज पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में रखे लाखों रुपये के जेवरों में बहू के दो सेट जेवर, पत्नी के जेवरों में माँग बेंदी, पायल, झुमकी नकद 40,000 सहित पीपल के बर्तन, घर में रखी हजारों रुपये की कीमती साड़ियां चोर चुरा ले गये। पीड़ित हरीशंकर के पुत्र ह्रदयलाल ने बताया घर के सारे कमरों के उन्ही कमरों के ताले तोड़े गये, जिसमें सामान रखा था, जिस कमरे में भूसा भरा था वह चोरों ने नहीं तोड़ा जिससे संदेह है कि चोरों में कोई ऐसा भी शामिल जिसको घर की स्थिति की पूरी जानकारी थी। पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में बन्द पड़े घर निशाना बनाते हुये, चोरों ने घर में रखा हुआ जेवर,कपड़े एवं तमाम गृहस्थी का चोर चुरा ले गये, पीड़ित को जब सूचना मिली तो वह आज थाने पहुँच पूलिस को लाखों रुपये के चोरी की सूचना दी।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गाँव बद्रीपुरवा मजरा खानपुर कुरौली निवासी हरीशंकर पुत्र दाबू परिवार सहित दिल्ली में रोहिणी सेक्टर सोलह में रहते हैं। हरीशंकर ने आज पुलिस को सूचना दी कि 4 दिसम्बर को गाँव के पड़ोसी रमाई ने सूचना दी कि उसके घर के ताले टूटे पड़े हुए हैं, पड़ोसियों से उसने दिल्ली से ही घर की स्थित देख बताने को कहा,पड़ोसियों से घर का सारे कमरों का ताला टूटे हुए की खबर पाकर वह घर पहुँच कर आज पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में रखे लाखों रुपये के जेवरों में बहू के दो सेट जेवर, पत्नी के जेवरों में माँग बेंदी, पायल, झुमकी नकद 40,000 सहित पीपल के बर्तन, घर में रखी हजारों रुपये की कीमती साड़ियां चोर चुरा ले गये। पीड़ित हरीशंकर के पुत्र ह्रदयलाल ने बताया घर के सारे कमरों के उन्ही कमरों के ताले तोड़े गये, जिसमें सामान रखा था, जिस कमरे में भूसा भरा था वह चोरों ने नहीं तोड़ा जिससे संदेह है कि चोरों में कोई ऐसा भी शामिल जिसको घर की स्थिति की पूरी जानकारी थी। पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours