ब्यूरो चीफ जितेन्द्र निषाद उर्फ टाइगर अम्बेडकर नगर -----

  संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के ना आने  से फरियादी मायूस

स्थानीय तहसील जलालपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के न पहुंचने से न्याय की आस मे दूर दूर से आए ग्रामीणों में तहसील दिवस के प्रति मोह भंग हो रहा है
प्रदेश की भाजपा सरकार ने ग्रामीणों को संपूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों व तहसील स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से गरीब जनता को न्याय दिलाने की मुहिम को अधिकारी ही आईना दिखा रहे हैं।
        जिला स्तरीय अधिकारियों के ना पहुंचने से उप जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह / डिप्टी एसपी जलालपुर अमर बहादुर की अध्यक्षता में तहसील सभाकक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 241 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें मात्र अट्ठारह का ही मौके पर हो सका निस्तारण  अधिकतर मामले राजस्व व खाद विभाग से संबंधित रहे
मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ वन क्षेत्राधिकारी आर बी सिंह अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा  थानाध्यक्ष मालीपुर राम निवास एस आई जैतपुर चन्द्रभान सिंह यस आई जलालपुर हवलदार सिंह यादव एडीओ कोऑपरेटिव प्रियंका मिश्रा एडीओ समाज कल्याण विशाल यादव मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours