सरसई नावर इटावा









 क्षेत्रीय विभिन्न ग्रामों के शिवालिक मंदिर के पुजारियों ने एतिहासिक श्री हजारी महादेव मंदिर के शिवलिंग पर अपनी अपनी अदभुत कलाओं को दर्शाकर एक सौ तीस किलो फूलों से श्रंगार किया
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कस्बे के हजारी महादेव मंदिर पर लगने वाले मेला जिसकी शुरुआत काॅवरियो द्वारा मंदिर पर जलाभिशेख कर किया जाता है जिसमें भगवान आशुतोष के शिवलिंग को विभिन्न क्षेत्रीय शिवलिक तथा अन्य मंदिरों के पुजारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फूलो से प्रतिमा बनाकर श्रृंगारित किया गया जिसके बाद मंदिर परिसर के ही मंशा देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, बामनावतार मंदिर समेत अन्य मंदिरों को भी फूलो तथा रंगीन बल्बो से सजाया गया जो शोभायमान हो रही है तथा इस विषय पर महंत सियाराम दास जी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर रात्रि एक बजकर दस मिनट पर संगीत के साथ श्रृंगारित शिवलिंग पर भोग लगाकर पर्व की शुरुआत की जायेगी जिसके बाद मंदिर परिसर में एक बार में पचास हजार काॅवरिया एकसाथ जलाभिशेख करेंगे तथा मंदिर के प्रथम एवं दित्तीय दरवाजे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है ।
कालिका माता सुंदर काण्ड सेवा समिति ऊसराहार के तत्वावधान में काॅमरियो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है जिसमें काॅमरियो की नि:शुल्क भोजन तथा चिकित्सा व्यवस्था की गई है तथा आयोजक राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि यह सातवाॅ विशाल भण्डारा है जो प्रत्येक महाशिवरात्रि पर्व पर हजारी महादेव मंदिर तथा अन्य पर्वों पर ऊसराहार कालिका माता मंदिर पर आयोजित किया जाता है वही अलग अलग स्थानो पर काॅवरिये डी जे के शिव गीतों पर नाचते ,गाते ,थिरकते हुए नजर आ रहे है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours