*
 *- पुलिस ने शव को लिया कब्जे में*
 *संवाद सूत्र नादेमउ* संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
नादे मऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदौरियन पूर्वा निवासी राजीव पुत्र राम नरेश उम्र 26 वर्ष अज्ञात कारणों से गांव के बाहर खेतो पर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  राहगीरों की सूचना पर गांव में मचा हड़कंप घटना के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे तभी चौकी पुलिस को सूचना मिली और आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस पंचनामा भर पीएम कराने की बात कह रही है वहीं परिजन पीएम ना कराने की बात पर अड़े हुए हैं मृतक की 6 वर्ष पहले शादी हुई थी  पत्नी देवकी का रो रो कर बुरा हाल मृतक के दो पुत्रियां है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours