इटावा










कस्बा सरसई नावर के अन्तर्गत क्षेत्रीय विभिन्न ग्रामो को विधुत सप्लाई देने वाले भरतिया ताखा खण्ड  विधुत स्टेशन की विधुत सप्लाई की असमय कटौती होने से ग्रामीणो में दिन प्रतिदिन आक्रोश की स्थिति बढती चली जा रही है तथा स्नातक 'स्नातकोत्तर परीक्षार्थी भी अघोषित कटौती से परेशान होकर सडकों पर उतरकर बिजली प्रशासन के प्रति एकत्रित होकर गुंजरे।
क्षेत्रीय ग्रामो में ग्राम सभा सरसई नावर के ग्राम कछपुरा, पत्तापुरा, नगला जलाल, रुरिया,हटीला समेत अन्य कई ग्रामों  को विधुत सप्लाई देने वाले भरतिया ताखा खण्ड विधुत स्टेशन की विधुत सप्लाई अघोषित रूप से बाधित होने से ग्रामीणो का जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है जिससे ग्रामीणो में दिन प्रतिदिन आक्रोश की स्थिति बढती चली जा रही है इतना ही नही वल्कि वही कस्बे की सडक पर विधुत सप्लाई का इंतजार करते तथा सडक पर उतरे विधुत  प्रशासनिक कर्मचारियो के रवैया से परेशान क्षेत्रीय ग्रामो के स्नातक तथा परास्नातक परीक्षार्थियो ने बताया कि चार मार्च से सुबह और शाम पढने के समय पर ही विधुत सप्लाई बाधित हो रही है जिसका सीधा असर सभी परीक्षार्थियो के परीक्षा परिणामों पर पडेगा तथा कई बार इस सम्बंध में जानकारी के लिए विधुत कर्मचारियो से फोन से बात की गयी तो एक दूसरे पर टालबटोल करते हुए कह दिया जाता है कि आज मेरी ड्यूटी नही है तथा दूसरे कर्मचारी से बात कर लो तथा दूसरे कर्मचारी ने जूनियर इंजीनियर से बात करने के लिए कह दिया जिसके बाद छात्र छात्राओ द्वारा जूनियर इंजीनियर गिरिजाशंकर वर्मा से फोन द्वारा बात की गयी तो उन्होंने देखते है कहकर फोन काट दिया जिसके बाद ग्राम निवासी श्यामू प्रजापति, योगेंद्र शाक्य तथा छात्र छात्राओ में कल्पना यादव, सुधा यादव, प्रिया शर्मा, विमल दिवाकर, रफीक मुहम्मद समेत कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत अन्य कर्मचारियो ने विधुत व्यवस्था में सुधार करने की मांग करते हुए परीक्षार्थियो की पढाई के समय विधुत वाधित न करने की अपील की ।

सुनील कुमार शाक्य
क्राइम 18न्यूज़ इटावा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours