इन्दरगढ़

इन्दरगढ़ से दर्शन राजपूत की रिपोर्ट


आज इन्दरगढ़ के गुदारा गांव में कैम्प लगाकर लोगों को धान की आधिक पैदावार कैसे पाएँ और अच्छी नर्सरी कैसे उगाए दर्जनों ग्रामीणों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमे किसानों को वताया गया कि अधिक पैदावार के लिए अच्छी किस्म की धान वीज का चुनाव करें जिसमे उचित खाद पानी की व्यवस्था करे और नर्सरी डालते समय ध्यान रखें कि वीघा के लिए छै किलो धान की नर्सरी छै विषय जगह में डालकर उसकी देख भाल कर समय समय पर दवाइयों का छिंदवाड़ा कर स्वस्थ नर्सरी उगाकर अधिक पैदावार पा सकते हैं
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours