बांदा पुलिस का सराहनीय कार्य।शाम 6:30 बजे चिल्ला चौराहा सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था ।



     अज्ञात कारणों के चलते या फिर संभवतः गर्मी के कारण या  फिर लू लगने के कारण व्यक्ति लगभग 70 वर्ष अचेत हो गया था।


    जैसे ही सिविल लाइन चौकी में तैनात दरोगा पांडेय जी की नजर उस अचेत व्यक्ति पड़ी उन्होंने तुरंत राहगीरों की  और महिला कांस्टेबल की मदद से  उस व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल भेजा,वास्तव में ऐसी ही पुलिस की जरूरत है


    बांदा को जो मानवीय मूल्यों की रक्षा कर सके। बांदा पुलिस का सराहनीय कार्य।

ब्यूरो रिपोर्ट :

Crime18news24x7
बाँदा यूपी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours