राधाकुंड छटीकरा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बंदूक और वहुतायत संख्या में कारतूस सहित आधा दर्जन लोगों को दो मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया है। गुरुवार को राधाकुंड छटीकरा मार्ग पर प्रभारी गोवर्धन सुभाष पांडे के निर्देशन में राधाकुंड चौकी इंचार्ज इन्द्रजीत सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे कि उसी समय पुलिस को चकमा देकर दो मोटरसाइकिल पल्सर व अपाचे पर सवार आधा दर्जन लोग मुखराई की ओर भाग गये।  जिनके  पास से डबल बेरल की एक बंदूक व बड़ी संख्या मे कारतूस थे। जिन्होंने रास्ते में शराब का सेवन किया और फिर आपस में झगड़ने लगे पुलिस ने पीछा करते हुए आधा दर्जन लोगों को डबल बैरल बंदूक सहित हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है इस संबंध में चौकी प्रभारी राधाकुंड इंद्रजीत ने बताया कि कुछ लोग शराब के नशे में थी जो आपस में झगड़ रहे थे। डबल बैरल बंदूक पकड़ी है। देखने में प्रतीत होता है कि बंदूक लाइसेंस है। आरोपी  थाने भेज दिए गए हैं


रिपोर्ट- पदम सिंह
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours