मथुरा- जी हाँ हम बता दें। रोहित प्रताप जी महावन कस्बा के गांव किशनपुर के रहने वाले हैं। जब रोहित प्रताप जी से आवास5-6 मोतीकुंज मथुरा  पर बातचीत हुई तो रोहित प्रताप जी ने यह बताया । कि जनता की सेवा  करना चाहते हैं। कि बलदेव विधानसभा से जनता ने 2022 मे सौभग्य दिया। तो दिल से जनता की सेवा करेंगे। रोहित प्रताप जी के दादा - दादी से लेकर पिता- भाई गांव किशनपुर के प्रधान रहे है। जबकि किशनपुर के वर्तमान प्रधान  रोहित प्रताप जी के बड़े भाई बंटी प्रताप जी हैं। रोहित  प्रताप जी के पिता प्रताप सिंह जाटव बसपा सरकार में मथुरा से बसपा जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रोहित प्रताप जी का बलदेव क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है। वहीं रोहित प्रताप जी के पिताजी प्रताप सिंह जाटव जी मथुरा जिले में अमीरों में गिनती है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours