आज अरौल स्थित सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने  अपने कार्यालय पर  भारत के पूर्व  राष्ट्रपति , मिसाइलमैन, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और  उनको याद किया
 उन्होने कहा कि  डा कलाम की पंक्तियाँ हमे आज भी याद है उन्होंने कहा था
 हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं से खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
ये महान विचार थे मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के। कलाम ने एक वैज्ञानिक और इंजिनियर के तौर कार्य किया।कलाम एक अनुभवी वैज्ञानिक एवं कुशल वक्ता थे । 
कलाम को बच्चो से काफी प्रेम था और उनके आखिरी पल भी बच्चो के कार्यक्रम में  में बीता
27 जुलाई 2015 को उनका निधन हुआ। देश डा अब्दुल कलाम के योगदान को कभी नही भूल पाएगा ।
इस मौके पर पंकज यादव, हरीश यादव , हितेंद्र , धर्मवीर दिलीप कटियार , विशाल , बिक्की, कुलदीप यादव , धीरेंद्र आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours