*
 *संवाद सूत्र हसेरन* आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आज रावण वध के साथ रामलीला का हुआ समापन
नादे मऊ मैं चल रही रामलीला के आज सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और दशानन रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ अंत में  भगवान राम द्वारा एक साथ छोड़े गए 31 बाणों ने असत्य रूपी रावण को धराशाई कर दिया जैसे ही रावण का वध हुआ पूरे प्रांगण में जय श्री राम के उद्घोष होने लगे कमेटी द्वारा दोपहर के बाद दशानन बाद के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी शाम को युद्ध देखने के लिए भीड़ जुटना शुरू हो गई युद्ध की शुरुआत लक्ष्मण ने रावण के भाई कुंभकरण और मेघनाथ का वध किया इसके बाद रावण ने युद्ध की कमान स्वयं संभाल ली और मैदान में राम और रावण का युद्ध शुरू हुआ जिसमें राम और रावण का युद्ध काफी देर चलता रहा उसके बाद राम ने एक साथ 31 वालों का प्रहार रावण पर किया जिससे वह धराशाई हो गया पूरे प्रांगण में जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे उसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रांगण में विशाल रावण के पुतले को आग लगा दी जिससे वह धू-धू कर जलने लगा और उसमें लगी आतिशबाजी फूटने लगी मेले में  थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह  पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे  वही पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखें इस दौरान कमेटी अध्यक्ष संजीव प्रताप राजीव गुप्ता राजीव दुबे वेदपाल सेलर ब्रह्म स्वरूप दुबे विमल प्रताप आदि मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours