"बिल्हौर से सोनू कुशवाहा की खबर,
आज समाजवादी पार्टी क़े संस्थापक एवं संरक्षक एवं पूर्व रक्षामंत्री एवं पू मुख्यमंत्री मा मुलायम सिंह यादव के 81वे जन्मदिन के अवसर पर बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने ग्राम पिहानी सहित कई गांवों में पहुँचकर वायरल बुखार एवं डेंगू की चपेट में आकर जान गवाने वाले लोगो के गरीब परिवारों के परिजनों को कम्बल वितरण किया। इस मौके पर दीपू भईया,पंकज यादव, रविशंकरकोरी , धर्मवीर यादव , ऋषभ यादव,अफजल,कान्हा यादव,आलम इदरीश,सुमित, रजत पाल,अरुण वर्मा,आफाक आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
आज समाजवादी पार्टी क़े संस्थापक एवं संरक्षक एवं पूर्व रक्षामंत्री एवं पू मुख्यमंत्री मा मुलायम सिंह यादव के 81वे जन्मदिन के अवसर पर बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने ग्राम पिहानी सहित कई गांवों में पहुँचकर वायरल बुखार एवं डेंगू की चपेट में आकर जान गवाने वाले लोगो के गरीब परिवारों के परिजनों को कम्बल वितरण किया। इस मौके पर दीपू भईया,पंकज यादव, रविशंकरकोरी , धर्मवीर यादव , ऋषभ यादव,अफजल,कान्हा यादव,आलम इदरीश,सुमित, रजत पाल,अरुण वर्मा,आफाक आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours