ब्रेकिंग न्यू
ज़ हसेरन कन्नौज सांसद आदर्श गांव हसेरन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा लगाई गई चौपाल जिसने जिले के लगभग हर विभाग से हर अधिकारी मौजूद रहे जिला विकास अधिकारी एनबी सब ताने बताया कि इस गांव को माननीय सांसद जी ने गोद लिया है इसमें कोई भी आवाज कच्चा ना रहे 100% शौचालय बने कोई भी व्यक्ति इस ग्राम का राशन से वंचित ना रहे घर घर जाकर पशुओं का इलाज खंड विकास अधिकारी हसेरन रामसमुझ ने बताया कि कोई भी अमीर हो या गरीब जॉब कार्ड बनवा कर मनरेगा में कार्य कर सकता है जिसमें वर्ष में 100 दिन काम दिया जाता है कोई भी व्यक्ति रोजगार करना चाहता है तो उसे बैंक 2 से लेकर 500000 तक लोन देगी इसमें सामान्य को 50,000 तथा एससी को 70000 छूट मिलेगी यह योजना इसलिए चलाई जा रही है कोई भी व्यक्ति साहूकार के चक्कर में ना हंसे जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कोई भी खेत में ना आग लगाए यदि कोई पराली जताते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगेगा जिसकी निगरानी दिल्ली से सेटेलाइट सिस्टम के द्वारा की जा रही है वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से शौचालय ना बने होने की शिकायत की जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम सचिव योगराज सिंह को कड़ी फटकार लगाई और खंड विकास अधिकारी राम समझ को निर्देशित किया कि इस ग्राम सभा की तत्काल रिपोर्ट हमको उपलब्ध कराएं जिलाधिकारी महोदय द्वारा हसेरन में तहसील बनाए जाने को लेकर जगह भी देखी गई और सीएससी हसेरन में पहुंचकर तहसील प्रारंभ करने के लिए बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया वही ग्रामीणों ने हसेरन नाम से तहसील को लेकर कहा की तहसील कस्बा शरण के 1 किलोमीटर दूरी पर चाहे जिधर बन जाए बनियान में ही चाहिए इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह शरद यादव पूर्व प्रधान रामरतन प्रजापति
ज़ हसेरन कन्नौज सांसद आदर्श गांव हसेरन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा लगाई गई चौपाल जिसने जिले के लगभग हर विभाग से हर अधिकारी मौजूद रहे जिला विकास अधिकारी एनबी सब ताने बताया कि इस गांव को माननीय सांसद जी ने गोद लिया है इसमें कोई भी आवाज कच्चा ना रहे 100% शौचालय बने कोई भी व्यक्ति इस ग्राम का राशन से वंचित ना रहे घर घर जाकर पशुओं का इलाज खंड विकास अधिकारी हसेरन रामसमुझ ने बताया कि कोई भी अमीर हो या गरीब जॉब कार्ड बनवा कर मनरेगा में कार्य कर सकता है जिसमें वर्ष में 100 दिन काम दिया जाता है कोई भी व्यक्ति रोजगार करना चाहता है तो उसे बैंक 2 से लेकर 500000 तक लोन देगी इसमें सामान्य को 50,000 तथा एससी को 70000 छूट मिलेगी यह योजना इसलिए चलाई जा रही है कोई भी व्यक्ति साहूकार के चक्कर में ना हंसे जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कोई भी खेत में ना आग लगाए यदि कोई पराली जताते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगेगा जिसकी निगरानी दिल्ली से सेटेलाइट सिस्टम के द्वारा की जा रही है वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से शौचालय ना बने होने की शिकायत की जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम सचिव योगराज सिंह को कड़ी फटकार लगाई और खंड विकास अधिकारी राम समझ को निर्देशित किया कि इस ग्राम सभा की तत्काल रिपोर्ट हमको उपलब्ध कराएं जिलाधिकारी महोदय द्वारा हसेरन में तहसील बनाए जाने को लेकर जगह भी देखी गई और सीएससी हसेरन में पहुंचकर तहसील प्रारंभ करने के लिए बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया वही ग्रामीणों ने हसेरन नाम से तहसील को लेकर कहा की तहसील कस्बा शरण के 1 किलोमीटर दूरी पर चाहे जिधर बन जाए बनियान में ही चाहिए इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह शरद यादव पूर्व प्रधान रामरतन प्रजापति



Post A Comment:
0 comments so far,add yours