*
*

*क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट-कुलदीप मिश्रा महोबा।*

जैतपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के पुन: अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कस्बा जैतपुर आगमन पर लोगों कस्बे में जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका कस्बे में   प्रवेश करते ही फूलमालाओं से स्वागत किया। बेलाताल के मोहल्ला बजरिया सहित मुख्य बाजार में भी जगह-जगह बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत और तुलादान करके सम्मान किया। गौरतलब हो कि प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा जितेंद्र सिंह सेंगर को महोबा का पुन: जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, कस्बा में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।बेलाताल में भारी काफिले के साथ पहुंचे जिलाध्यक्ष का व्यापारीयो ने भी भव्य स्वागत किया । वहीं इन्द्रपाल रिछारिया जी के यहां स्वागत हुआ इसी क्रम में भाजपा युवा नेता अरविंद नायक के द्वारा स्वागत किया गया, किशोरी शिवहरे के यहां स्वागत हुआ, ब्लाक सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सोनी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।मुहल्ला
बजरिया में विंध्यवासिनी मंदिर पर सिंघडा से तुलादान किया। इसके बाद मुख्य बाजार में पुष्पों की बारिश कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कुलपहाड़ मंडल अध्यक्ष मनु राजा, भगबत शरण सुल्लेरे, अरुण मिश्रा, हेमेंद्र, अरुण व्यास,दिलीप शुक्ला मीडिया प्रभारी, रामस्वरूप श्रीवास,अनिल शर्मा, अरविंद नायक सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours