इन्दरगढ पुलिस करती है गश्त वही चोर लगातार चोरी मे मस्त
लगातार हो रही चोरियों से दहला इंदरगढ़ क्षेत्र इंदरगढ़ के जगतापुर में आज बीती रात अज्ञात चोरों ने चाट समोसे की गुमटी तोडकर हजारों की नगदी सहित जरूरी सामान किया पार घटना के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर निवासी संजू राठौर की पवन मिष्टान्न के नाम से दुकान है जिसे आज रात में अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर हजारों की चोरी की वही संजू ने बताया कि हमारी गोलक में रखें ₹6000 और लगभग ₹4000 की रेंज गारी सहित जरूरी सामान दो ट्रे दो भगौने चोर ले गए इससे पहले जगतापुर किसी दुकान के सामने मोहन तिवारी की दुकान का सेंड काट कर चोरों ने हजारों की चोरी की थी वही सप्ताह पूर्व विसैनेपुर्वा गांव में अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल उड़ा कर युवक के साथ मारपीट की थी लगभग 3 सप्ताह पहले इंदरगढ़ के गढ़ी चोरों ने चोरी के इरादे से बरामदे में सीढ़ी लगाकर जैसे ही ऊपर चढ़ना चाहा ग्रह स्वामी के जागने से चोर सीडी छोड़कर भाग गए वही इंदरगढ़ क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल
पवन कुशवाहा के साथ
दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
लगातार हो रही चोरियों से दहला इंदरगढ़ क्षेत्र इंदरगढ़ के जगतापुर में आज बीती रात अज्ञात चोरों ने चाट समोसे की गुमटी तोडकर हजारों की नगदी सहित जरूरी सामान किया पार घटना के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर निवासी संजू राठौर की पवन मिष्टान्न के नाम से दुकान है जिसे आज रात में अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर हजारों की चोरी की वही संजू ने बताया कि हमारी गोलक में रखें ₹6000 और लगभग ₹4000 की रेंज गारी सहित जरूरी सामान दो ट्रे दो भगौने चोर ले गए इससे पहले जगतापुर किसी दुकान के सामने मोहन तिवारी की दुकान का सेंड काट कर चोरों ने हजारों की चोरी की थी वही सप्ताह पूर्व विसैनेपुर्वा गांव में अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल उड़ा कर युवक के साथ मारपीट की थी लगभग 3 सप्ताह पहले इंदरगढ़ के गढ़ी चोरों ने चोरी के इरादे से बरामदे में सीढ़ी लगाकर जैसे ही ऊपर चढ़ना चाहा ग्रह स्वामी के जागने से चोर सीडी छोड़कर भाग गए वही इंदरगढ़ क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल
पवन कुशवाहा के साथ
दर्शन राजपूत की रिपोर्ट


Post A Comment:
0 comments so far,add yours