कन्नौज व्यूरो पवन कुशवाहा के साथ देवेंद्र सिंह
ब्रकिंग न्यूज़ हसेरन कन्नौज हाईस्कूल परीक्षा के अंतिम दिन सुबह वाली कला के प्रश्न पत्र के दौरान सुभाष इंटर कॉलेज नादेमउ कुल 330 पंजीकृत छात्रों में 300 एक छात्र उपस्थित रहे केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि 29 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी भारतीय जनता इंटर कॉलेज पट्टी हसेरन में पंजीकृत 263 छात्रों में 230 छात्र उपस्थित रहे केंद्र व्यवस्थापक बृजेश शुक्ला ने बताया कि 33 छात्रों में परीक्षा छोड़ दी विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद राजपूत एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित पशुधन प्रसार अधिकारी आशुतोष बाजपेई ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप ही विद्यालय में नकल ग्रीन परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं डालचंद इंटर कॉलेज लोक हरिया मैं पंजीकृत 323 छात्र उपस्थित रहे 39 छात्र में परीक्षा छोड़



Post A Comment:
0 comments so far,add yours