हसेरन
कन्नौज व्यूरो पवन कुशवाहा के साथ देवेंद्र सिंह
कस्बा हसेरन में हसेरन से लाख बहोसी पक्षी विहार मार्ग जाने वाली सड़क बेहद जर्जर हालत में है सड़क पर गहरे गड्ढे गड्ढों में जलभराव है दोपहिया वाहन बा मुश्किल से निकल पाते हैं 1 दर्जन से अधिक दुकानदारों का धंधा चौपट हो रहा है जबकि इसी सड़क पर एक प्राइवेट नन्हे-मुन्ने विद्यालय बच्चों का तथा राशन की दुकान मेडिकल स्टोर मरम्मत करने वाली दुकान पर चुनी व पान की गुमटी रखी हुई है दुकानदारों ने बताया शासन प्रशासन इस दुर्दशा से पूरी तरह अनभिज्ञ है हम दुकानदार नारकीय जीवन जी रहे यदि समय रहते सड़क की मरम्मत न की गई तो हम सभी दुकानदार तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर धरना के लिए विवश होंगे बाबा लक्ष्मण दास ऑटो पार्ट के दुकानदार चंदन गुप्ता ने बताया इस सड़क दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार की लेकिन अधिकारियों ने झूठी रिपोर्ट भिजवा कर शासन गुमराह किया दुकानदारों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया इसमें निक्की खान विनोद सख्त गुलशन बाल्मी विजय बाजपेई सुमित गौरव राजू पंडित हरबान उर्फ कंचा तथा बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
कन्नौज व्यूरो पवन कुशवाहा के साथ देवेंद्र सिंह
कस्बा हसेरन में हसेरन से लाख बहोसी पक्षी विहार मार्ग जाने वाली सड़क बेहद जर्जर हालत में है सड़क पर गहरे गड्ढे गड्ढों में जलभराव है दोपहिया वाहन बा मुश्किल से निकल पाते हैं 1 दर्जन से अधिक दुकानदारों का धंधा चौपट हो रहा है जबकि इसी सड़क पर एक प्राइवेट नन्हे-मुन्ने विद्यालय बच्चों का तथा राशन की दुकान मेडिकल स्टोर मरम्मत करने वाली दुकान पर चुनी व पान की गुमटी रखी हुई है दुकानदारों ने बताया शासन प्रशासन इस दुर्दशा से पूरी तरह अनभिज्ञ है हम दुकानदार नारकीय जीवन जी रहे यदि समय रहते सड़क की मरम्मत न की गई तो हम सभी दुकानदार तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर धरना के लिए विवश होंगे बाबा लक्ष्मण दास ऑटो पार्ट के दुकानदार चंदन गुप्ता ने बताया इस सड़क दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार की लेकिन अधिकारियों ने झूठी रिपोर्ट भिजवा कर शासन गुमराह किया दुकानदारों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया इसमें निक्की खान विनोद सख्त गुलशन बाल्मी विजय बाजपेई सुमित गौरव राजू पंडित हरबान उर्फ कंचा तथा बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours