नादेमऊ (कन्नौज )12मार्च =क़ानून व्यबस्था की धज्जियाँ  उड़ाते हुए आज कस्बे मे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से सटर तोड़ कर लाखो का माल पार कर लिए जाने का मामला सामने आया है जिससे इलाके मे कोहराम मच गया !
       प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बे की एक  इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सीताराम इलेक्ट्रिकल के प्रॉपराइटर शीलेन्द्र सिंह ने वताया की बीती रात बदमाशों ने उसकी दुकान से लगभग ग्यारह लाख की क़ीमत के इलेक्ट्रिकल सामान चोरी किये उसने इस सम्बन्ध मे सामान की एक लिस्ट दिखाते हुए बताया जैसे ही वह सुबह दुकान खोलने आया  बैसे ही वह परेशान हो उठा जिसकी उसने तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दी तुरंत ही चौकी प्रभारी अबधेश सिंह ने जांच पड़ताल कर जरूरी कार्यवाही कर सूचना बरिष्ठ अधिकारियो को दी जिस पर फॉरेनसीक टीम ने आकर जांच की हालांकि पुलिस इस घटना पर शंका जाहिर कर रही हैं !
(क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा बदमाशों ने की कस्बे मे लाखो की लूट )
====================
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours