गुरसहायगंज कन्नौजः छत के ऊपर से गुजरी  हाईटेंशन विद्युत लाइन में लोहे की सरिया टच हो जाने से  एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घायल युवक को ग्रामीणों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत के चलते मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
         सोमवार की दोपहर करीब 11बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झूसी नागर में गांव के निवासी श्यामू ठाकुर पुत्र रक्ष पाल ठाकुर उम्र 35 वर्ष के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। पिलर में लोहे की सरिया का मकान के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन से संपर्क होने से उसमें करंट आ गया और श्याम ठाकुर उसमें झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि साथ में काम कर रहे राजेश कठेरिया एवं नेकसे जाटव पुत्र रामसेवक गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से ग्रामीणों ने घायलों को नगर गुरसहायगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने घायलों को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours