रविवार का दिन सोच गए थे जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने और पहुंच गए जेल सोचा था कि आज हो जाएगा कब्जा


✍खबर चंदौली जनपद सकलडीहा कंदवा थाना क्षेत्र के महुजी गांव से है जहां

4 एकड़ भूमि के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए मामला बढ़ता देख किसी ने
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सूचना दे दी पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इसकी सूचना
डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय को देते हुए निर्देशित किया कि उक्त लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवायी करे।
जानकारी के अनुसार महुजी गांव निवासी
देवेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह व महेवा गांव निवासी रीता सिंह पत्नी मदन मोहन सिंह के बीच 4 एकड़ जमीन के विवाद में कहा सुनी होने लगी
देवेन्द्र सिंह के मुताबिक रविवार का छुट्टी का दिन देखते हुए मदन मोहन सिंह अपने 15 साथियों के साथ जमीन कब्जा करने लगे इससे दोनों तरफ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार
डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय अगर समय से नही पहुचे होते तो मामला बहुत ही गंम्भीर होता। लेकिन समय से पहुँचकर डिप्टी एसपी
श्री पांडेय ने बड़ी घटना होने से बचा लिया मौके से मदन मोहन सिंह सहित उनके 15 साथियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours