बाँदा से बड़ी खबर

तिंदवरी क़स्बे के सब्जी मंडी से लगी व भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल की दुकान से रात में चोरों ने छह लाख रुपए के मोबाइल फोन व एलसीडी टीवी सहित अन्य कीमती उपकरण पार कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
      घटना क़स्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी की है। क़स्बे के  विकास नगर  निवासी  सुरेश कुमार पुत्र रामनरेश सिंह सब्जी मंडी में  दस वर्षों से विजय इलेक्ट्रॉनिक के नाम से टीवी, मोबाइल व अन्य बिजली के उपकरण बेचने की दुकान है। रोज की तरह शोमवार की शाम सुरेश अपनी दुकान बंद कर घर चला गया , जाने के बाद रात में चोरों ने डबल मंजिला बनी दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी टीन शेड के चादरों को तोड़ कर दुकान के अंदर दाखिल हुए इनके बाद दुकान में रखे 19 एलसीडी टीवी, 40 स्मार्ट फोन, दो बारह वोल्ट की बैटरियां व अन्य बिजली के उपकरण लभगभ छह लाख रुपये का सामान ले गए। सुबह जब सुरेश अपने दुकान खोला तो अंदर का नज़ारा देख अवाक रह गया। दिव्यांग सुरेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की ।
   इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि सुरेश कुमार की तहरीर पर नंदी व बिहारी पुत्रगण मतगंजन निवासी कस्बा तिंदवारी के खिलाफ चोरी की धारा 380 पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours