चन्दौली एक स्कार्पियो, 04 तमंचा, 08 जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस और तीन मोबाइल के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार और चार अपराधी फरार                                                                        



चंदौली जनपद के मुगलसराय से है जहां स्थानीय चतुर्भुजपुर निवासी वीरू रावत नामक व्यक्ति ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना के माध्यम से अवगत कराया था कि उसके पुत्र राहुल रावत 18 वर्ष का किसी ने अपहरण कर लिया है तथा फिरौती के तौर पर 50 लाख रु की मांग कर रहा है इस पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया तथा पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपहृत  को बरामद करने तथा अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने हेतु थाना मुगलसराय तथा क्राइम ब्रांच द्वारा भौतिक एवं तकनीकी सूचनाओं का संकलन करते हुए लगातार प्रयास जारी थी  इसी के मद्देनजर दिन गुरुवार को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि जिन लोगों ने अपहरण किया है अभी कुछ देर में चकिया चौराहे से गुजरने वाले हैं जो स्थिति का जायजा लेने मुगलसराय जाएंगे जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त जगह पर नाकाबंदी की गई  तभी  एक संदिग्ध चार पहिया गाड़ी उधर से आती दिखाई दी शक होने पर तथा मुखबिर द्वारा इशारा करने पर उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया कि वाहन सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर एक राय होकर फायर कर दिया तथा वाहन से कूद कर भागने का प्रयास किया तभी पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए तथा तत्परता दिखाते हुए मुस्तैदी के साथ वाहन को रोककर वाहन सवारों को दबोच कर अपने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास है चार देशी तमंचा 315 बोर व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए ।पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि रात्रि में हम चारों लोगों ने अपने मित्र संदीप यादव गोधना निवासी जूली उर्फ संतोष बबुरी निवासी के साथ धोखे से राहुल कुमार पुत्र वीरू कुमार के अपहरण कर 50 लाख फिरौती मांगे थे तथा राहुल को जूली उर्फ संतोष के घर ताले में बंद करके रखे हुए थे हम चलकर राहुल को बरामद करा सकते हैं इस पर तत्काल पुलिस टीम उसकी बरामदगी हेतु अभियुक्तों को साथ लेकर उनके बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो जूली उर्फ संतोष विश्वकर्मा के घर टीम सेट पर जहां बाहर से ताला बंद था ताला खुलवाकर  अंदर देखा गया तो एक बालक बुरी तरह से बंधी हुई अवस्था में अंदर पड़ा था तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था जिस को पुलिस ने आजाद करवाया। पुलिस को देखकर वह रोने लगा वह अपना नाम राहुल बताते हुए कहने लगा कि दिन बुधवार को रात में सत्यपाल गुप्ता मुझे मेरे घर से बहला फुसलाकर रेलवे स्टेशन लाया तथा वहां से हाईवे पर चाय की दुकान के पास अलीनगर ले गया जहां मेरी स्कूटी को लॉक करके खड़ा कर दिया तथा जबरदस्ती मुझे एक स्कार्पियो में लादकर मेरे हाथ बांध कर ले आए वह यही चारों लोग थे तथा इनके साथ अन्य तीन चार लोग और थे पुलिस  बरामदशुदा बालक को साथ लेकर अभियुक्तों को हिरासत में  लेते हुए थाना मुगलसराय पहुंची तथा अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई और चार अभियुक्त पकड़े गए ।अभियुक्त गण का नाम सतीश यादव, विशाल यादव, सत्यपाल गुप्ता, मुलायम प्रजापति बताए जाते हैं तथा इनके अलावा चार अभियुक्तगण फरार हैं। जो विभिन्न क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं ।जिनके पास है एक स्कार्पियो वाहन,चार तमंचा ,8 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 3 मोबाइल फोन बरामद हुए ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा, निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव प्रभारी कानून-व्यवस्था थाना मुगलसराय , विनय कुमार तिवारी उप निरीक्षक सर्विलांस टीम जनपद चंदौली, मनोज कुमार पांडेय चौकी प्रभारी चंधासी, उपनिरीक्षक विपिन सिंह थाना मुगलसराय  सहित आदि पुलिस टीम मौजूद रही। वहीं पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹10 हजार  का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741ब 7
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours