बांदा। साइंस रिसर्च क्लब बांदा के तत्वाधन में बच्चों की अत्यंत विज्ञान लोकप्रिय गतिविधि 26वीे राष्टीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे किया गया। विज्ञान कांग्रेस का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कृष्ण बाजपेयी, विद्यालय के सह प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार जड़िया एवं प्रभारी समन्वयक जल निगम के शनि कुमार आदि ने किया।
विज्ञान कांग्रेस में बाल विज्ञानियों ने स्वच्छ हरित एवं एवं स्वच्छ राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक एवं नवाचार के अन्तर्गत एवं पारितंत्र सेवाएं, स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं सफाई व्यवस्था, कचरे से समृधि, समाज-संस्कृति एवं अजीविका, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली आदि महत्वपूर्ण विषय पर विज्ञान परियोजनाएं प्रस्तुत की।
प्रभारी समन्वयक जल निगम के शनि कुमार ने विज्ञान कांग्रेस की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एवं इसके उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चो को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमे किसी भी कार्य को लगनशीलता के साथ करना चाहिये। लगनशीलता तरक्की की ओर ले जाने के साथ-साथ ज्ञान के स्तर को भी बढाती है। सह प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार जड़िया ने बच्चों के शुभकामनाएं दी और कहा जीवन में नवाचार बहुत जरूरी है।

राहुल त्रिवेदी
रिपो्टर बांदा
क्राइम18न्यूज
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours